Sketch nahin 1

Parikshit Sahni remembering his father Balraj Sahni

टेलीविज़न और फिल्मों के ज़रिये बतौर अभिनेता अपनी पहचान बनाने वाले परीक्षित साहनी या कहें अजय साहनी हाल के बरसों में जिन फिल्मों में आपको दिखाई दिए हैं उनमें लगे रहो मुन्ना भाई, थ्री ईडियट्स, चांस पे डांस, मेरे ब्रदर की दुल्हन, पीके और सुलतान चर्चित फ़िल्में हैं।

DOP Anirban Sadhu getting ready with the lights | Parikshit Sahni’s house in Mumbai

परीक्षित साहनी  पहली जनवरी 1944 को रावलपिंडी के पास मॅरी में जन्मे। उनके पिता प्रख्यात अभिनेता और लेखक बलराज साहनी थे और उनकी मां दमयंती साहनी स्वयं एक कुशल रंगकर्मी थीं।

हालात कुछ ऐसे हुए कि परीक्षित साहनी ने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में शुरुआत कर दी। दिल्ली के सेंट स्टीफेंस से पढ़ाई पूरी करने के बाद परीक्षित साहनी जे जे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स गए जहां उन्होंने थोड़ा समय फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की। कला के लिए परीक्षित साहनी में एक सहज रुझान था तो उनकी लन्दन प्रवास के दौरान बनाई इन ड्राइंग्स में साफ़ दिखाई देता है। 

1960 में परीक्षित साहनी आर्किटेक्चर की पढ़ाई के लिए मॉस्को गए लेकिन मैथ्स से घबराते हुए ये कोर्स शुरू ही नहीं करा सके और पहुँच गए मॉस्को सिनेमा इंस्टीट्यूट कर वहां से निर्देशन में पांच साल का डिग्री कोर्स पूरा किया। 

परीक्षित साहनी अपनी शुरुआती फिल्मों अनोखीरात और पवित्र पापी  से अचानक लाइम लाइट में आए। और तब से अब तक ये सफर बदस्तूर जारी है। दूरदर्शन के दर्शक उन्हें ख़ास तौर पर धारावाहिक ‘गुल गुलशन गुलफाम’ से अच्छी तरह जानते हैं।   

Balraj Sahni speaking in a seminar, 1964

Watch Guftagoo with Parikshit Sahni here

First telecast on Rajya Sabha TV | 2nd Week of August 2018

Leave a Reply